जो कुछ भी हमारे पास हो वो सदा कम ही लगता हैं। नंगे पाॅव चलने वाला चप्पल की आस करता है , चप्पल जिसके पास है वो साइकिल होती तो मजे हो जाते , साइकिल पा जाने पर मोपेड या मोटर साइकिल की आस करने लगता है। मोटर साइकिल मिलने पर कार की तमन्ना जोर पकड़ने लगती है अर्थात मनुष्य हमेशा जो कुछ भी उसके पास है वो कम है दूसरे के पास ज्यादा है से ही दुःखी रहते हैं ।
जिंदगी में अगर कुछ गलत हो सकता है तो वो जरूर होगा यानि कहीं ये न हो जाये हमारे मन में जो विचार आ जाता है वही अक्सर होता है।
मौन रह कर अक्सर बडी बहस जीती जा सकती है।
वाणी में बड़ी शक्ति होती है कड़वा बोलने वाला अपना शहद नही बेचपाता और मीठा बोलने वाला मिर्ची भी बेच जाता है।
संघर्ष व चुनौतियां इंसान को प्रखर एवं मजबूत बनाती है उसकी प्रतिभा को निखारती है।
ईश्वर ने कोई मुश्किल ऐसी नही बनाई जिसका हल न बनाया हो बिलकुल ऐसे जैसे कोई ताला नही बनता चाबी के बिना।
मुस्करा कर सारा जहाँ जीता जा सकता है ये वो मेकअप है जो बिना पैसे खर्च किये आपकी फेसवेल्यु बड़ा देती है।
ईश्वर उनकी मदद करता है जो खुद अपनी मदद करना चाहते है।
अपनी जरूरतों के लिए आवाज़ उठानी पड़ती है बिना रोये तो माँ भी दूध नही देती।
जिंदगी एक फलसफा है दोस्तों गर समझ आ गया तो जीत वरना हार का सिलसिला है दोस्तों।
Nice thought
ReplyDeleteNice thought
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteVery nice
ReplyDelete