होली का असली मजा तो तब ही आता है जब हमें माँ के हाथों की गुजिया खाने को मिले। आपके बच्चे भी चाहते होंगे की आप उनके लिए गुजिया बनाएं। आइये हम मिल कर अपने बच्चों के लिए स्वादिष्ट गुजिया बनाएं।
लीजिये गुजिया की रेसिपी पेश है।
सामग्री:-
आटा गूंथने के लिए
१ कटोरी मैदा
२ बड़े चममच सूजी
२ बड़े चम्मच चीनी पानी में घोल लें
२-३ बड़े चम्मच रिफाइंड मोयन के लिए
भरावन के लिए
२ बड़े चम्मच सूजी
२५० ग्राम मावा
, बूरा चीनी स्वादानुसार
नारियल का बुरा ,किशमिश ,चारमगज काजू आदि आवशयकता अनुसार
तलने के लिए रिफाइंड
गुझिया बनाने का साँचा
विधि;-
बर्तन में मैदा सूजी व मोयन दाल कर मिक्स कर लें। इस आटे की मुठ्ठी बननी चाहिए इसका मतलब की मोयन ठीक डली है फिर इसको चीनी के पानी से कड़ा गूँथ लें और सूती गीले कपडे से कपडे से ढक कर रख दें।
अब कढ़ाई मे बिना घी डाले सूजी डाल कर धीमी आंच पर भून लें और बर्तन में निकाल ले। अब उसी कढ़ाई में मावा डाल कर भूनें गुलाबी होने पर गैस बंद कर दें। एक थाली में भूनी सूजी, भुना मावा, सूखे मेवे व बूरा चीनी मिक्स कर लें।
एक कटोरी में एक चम्मच मैदा दाल कर पतला सा घोल बना लें।
आटे की छोटी छोटी लोइयाँ बना कर गीले कपडे के नीचे ही रखे। लोई से जितनी पतली रोटी बिल सकती है बेलें फिर रोटी को गुझिया के सांचे पर कर कार्नर पर मैदे का घोल दोनों तरफ लगा कर बीच में सूखा मिक्सचर भर लें सांचे को बंद करें बाहर रह गया मैदा हटा दे। तैयार गुझिया को तलने से पहले कपडे के नीचे रखें नही तो वो सुख कर फट सकती हैं इससे सारा घी खराब हो सकता है।
दूसरी कढ़ाई में रिफाइंड गर्म करे व बनी हुई गुझिया फ्राई करने के लिए इसमें डालें व धीमी आंच पर तलें। थोड़ी सी ब्राउन कलर होने पर टिशू पेपर पर निकल लें ताकि वो एक्स्ट्रा घी सोख ले। लीजिये तैयार हो गयी हमारी लज़ीज़ और क्रिस्पी गुझिया।
इस होली बच्चों को बनाई गुझिया से सरप्राइज कर दीजिये।
लीजिये गुजिया की रेसिपी पेश है।
सामग्री:-
आटा गूंथने के लिए
१ कटोरी मैदा
२ बड़े चममच सूजी
२ बड़े चम्मच चीनी पानी में घोल लें
२-३ बड़े चम्मच रिफाइंड मोयन के लिए
भरावन के लिए
२ बड़े चम्मच सूजी
२५० ग्राम मावा
, बूरा चीनी स्वादानुसार
नारियल का बुरा ,किशमिश ,चारमगज काजू आदि आवशयकता अनुसार
तलने के लिए रिफाइंड
गुझिया बनाने का साँचा
विधि;-
बर्तन में मैदा सूजी व मोयन दाल कर मिक्स कर लें। इस आटे की मुठ्ठी बननी चाहिए इसका मतलब की मोयन ठीक डली है फिर इसको चीनी के पानी से कड़ा गूँथ लें और सूती गीले कपडे से कपडे से ढक कर रख दें।
अब कढ़ाई मे बिना घी डाले सूजी डाल कर धीमी आंच पर भून लें और बर्तन में निकाल ले। अब उसी कढ़ाई में मावा डाल कर भूनें गुलाबी होने पर गैस बंद कर दें। एक थाली में भूनी सूजी, भुना मावा, सूखे मेवे व बूरा चीनी मिक्स कर लें।
एक कटोरी में एक चम्मच मैदा दाल कर पतला सा घोल बना लें।
आटे की छोटी छोटी लोइयाँ बना कर गीले कपडे के नीचे ही रखे। लोई से जितनी पतली रोटी बिल सकती है बेलें फिर रोटी को गुझिया के सांचे पर कर कार्नर पर मैदे का घोल दोनों तरफ लगा कर बीच में सूखा मिक्सचर भर लें सांचे को बंद करें बाहर रह गया मैदा हटा दे। तैयार गुझिया को तलने से पहले कपडे के नीचे रखें नही तो वो सुख कर फट सकती हैं इससे सारा घी खराब हो सकता है।
दूसरी कढ़ाई में रिफाइंड गर्म करे व बनी हुई गुझिया फ्राई करने के लिए इसमें डालें व धीमी आंच पर तलें। थोड़ी सी ब्राउन कलर होने पर टिशू पेपर पर निकल लें ताकि वो एक्स्ट्रा घी सोख ले। लीजिये तैयार हो गयी हमारी लज़ीज़ और क्रिस्पी गुझिया।
इस होली बच्चों को बनाई गुझिया से सरप्राइज कर दीजिये।